अमेरिका ने चीन के खिलाफ छेड़ दिया 'चिप युद्ध', समझिए क्या है बाइडेन की बिसात

 


CHIPS and Science Act: राष्ट्रपति बाइडेन ने 52.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सब्सिडी देने वाले बिल पर हस्ताक्षर किया

आशुतोष कुमार सिंह: Published: 10 Aug 2022

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने मंगलवार, 9 अगस्त को अमेरिका के सेमीकंडक्टर निर्माताओं और उससे जुड़े रिसर्च के लिए 52.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सब्सिडी देने वाले बिल- CHIPS and Science Act- पर हस्ताक्षर कर दिया. इसको चीन का मुकाबला करने के लिए अमेरिका का ऐतिहासिक प्रयास बताया जा रहा है. जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में इस कानून पर हस्ताक्षर करते हुए इसे "पीढ़ियों में होने वाला निवेश बताया" है. उन्होंने दावा किया कि "माइक्रोचिप इंडस्ट्री का भविष्य अमेरिका में बनने जा रहा है"


सौजन्य से : www.thequint.com


Comments